वाराणसी: यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुआ ब्रिज हादसा ईश्वर का श्राप है. हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल पूछने राज बब्बर बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरेडोर के नाम पर सरकार ने 56 विनायकों में से तीन विनायकों के मंदिर तोड़ दिए हैं. उन्होंने इस हादसे को इन्हीं मंदिरों को तोड़े जाने का अभिशाप बताया.
लोक निर्माण मंत्री के इस्तीफे की मांग
वाराणसी पहुंचे राजबब्बर ने पुल हादसे में घायल हुए व्यक्तियों से कबीरचौरा और बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर मुलाक़ात की. राज बब्बर घटनास्थल पर भी पहुंचे. उन्होंने इस घटना के लिए बीजेपी सरकार को दोषी ठहराते हुए लोक निर्माण मंत्री का इस्तीफा मांगा. उनका निशाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या थे, जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया. साथ ही उन्होंने देश में चल रहे सभी फ्लाई ओवर और पुलों के कंस्ट्रक्शन के लिए सिक्योरिटी कमेटी बनाए जाने तक सारे काम रोकने की मांग की.
राज बब्बर ने हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस विभीषिका को झेल रहे परिवारों के साथ उनकी और कांग्रेस की संवेदनाएं हैं. राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को तुरंत अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करना चाहिए था. देश के किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र में ऐसा हादसा होता तो वहां का सांसद अपने सारे काम छोड़कर अपने क्षेत्र का दौरा करता. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद कर्नाटक जीत का जश्न मना रहे हैं. राज बब्बर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी थी कि वे तुरंत अपने किसी प्रतिनिधि को वाराणसी भेजते.
राज बब्बर ने कहा - मंत्रियों का दबाव था कि पुल तय समय से पहले चालू हो जाए
राज बब्बर ने कोलकाता ओवरब्रिज हादसे के बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए बयान, ”This is not act of God, This act of fraud” को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय वे कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. उनके मुताबिक ये पूरी तरह से लापरवाही का मामला है जिसके चलते इतने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के जिम्मेदार मंत्री केवल अधिकारियों को सस्पेंड करके अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं मंत्रियों का दबाव था कि पुल तय समय से पहले चालू हो जाए.
राज बब्बर ने- वाराणसी हादसे में मृतकों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख मुआवजा देने की कड़ी आलोचना की
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वाराणसी हादसे में मृतकों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख मुआवजा देने की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जिस परिवार का सब कुछ उजड़ गया, उसका गुजर-बसर केवल 5 लाख रुपए में असंभव है. उन्होंने सरकार से मृतकों को 50 लाख रुपए और घायलों को चोट के हिसाब से 10 से 20 लाख रुपए की मदद देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर यह मांग नहीं मानी जाती है तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.