लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने 'शिखर समागम' कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार में ऐसा लग रहा है कि 67 साल से तरक्की को रोक कर रखा गया था और 2014 से ही तरक्की शुरू हुई है.

गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जीडीपी दर 10 प्रतिशत के ऊपर छोड़ी थी. आज की तारीख में डॉलर काफी भारी पड़ गया है और पेट्रोल 85 के ऊपर पहुंच गया है. जमीन के लोगों को जीडीपी समझ में नहीं आ पा रही है.

जानिए मॉब लिंचिंग, एनकाउंटर और राम मंदिर के मुद्दे पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को मीडिया दिखा नहीं रही है. जिन लोगों का फैसला चल रहा है उन्हीं को दिखाया जा रहा है. कांग्रेस कुर्ता फड़वाऊ माहौल का हिस्सा नहीं है. कांग्रेसी अपनी सोच से नजर आएगा. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान में लोगों की भीड़ कांग्रेस की सभाओं में आ रही है.

यूपी का किसान ना तो आंदोलन कर रहा है और ना ही आत्महत्या: योगी आदित्यनाथ

महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता इसका फैसला करेंगे. महागठबंधन देश को बचाने के लिए है. देश को बचाने और आजाद कराने के लिए जनता खुद खड़ी होगी. सरकार तो जनता बनाएगी. लोकसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे.

प्रदेश में नहीं है सरकारी नौकरियों की कमी, योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं: सीएम योगी

राफेल डील को लेकर उन्होंने एनडीए सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपीए सरकार में 526 करोड़ रुपये में एक राफेल विमान खरीदने का सौदा हुआ था. यह भी तय हुआ था कि 18 जहाज बने-बनाए लेंगे बाकी के 108 जहाज हिंदुस्तान में बनेंगे. सौदे को रद्द करके 526 करोड़ रुपये के जहाज को 1670 करोड़ रुपये में खरीदा जाता है. 126 विमानों की जगह केवल 36 जहाज खरीदे जाते हैं. इस तरह से एक विमान पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो रहा है.

सपा-बसपा की सरकारों के दौरान पिछड़ गया था प्रदेश, बड़ी मुश्किल से हमने उबारा है: योगी

राज बब्बर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने वाला है, चुनाव का खर्चा भी बड़ा होता है. सारी बातें 30 हजार करोड़ के अंदर छुपी हुई हैं. देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला राष्ट्रवादी सरकार ने किया है.

अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस बढ़ोतरी पर सख्त हुई यूपी सरकार

SC-OBC पर बीजेपी की नजर, हर गांव में बनाए जाएंगे ब्रांड एबेंसडर

कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करने वालों को हुआ है दृष्टिदोष : योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी की कानून व्यवस्था पिछले 15 साल में सबसे अच्छी

जब मैं सीएम बना तब 30 लाख राशन कार्ड फर्जी थे, हमने हटाए तो विरोध हुआ: योगी