जयपुर: राजस्थान की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सफिया जुबैर की जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बढकर अब 24 हो गयी है. राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में अब कांग्रेस की 12 महिला विधायक हैं. पार्टी ने दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 27 महिला उम्मीदवार बनाए जिनमें से 12 जीतीं हैं. इनमें रामगढ़ सीट पर सफिया जुबैर के अलावा बामनवास से इंद्रा मीणा, बगरू से गंगादेवी, बानसूर से शकुंतला रावत, जायल से मंजू देवी, जोधपुर से मनीषा पंवार, कामां से जाहिदा खान, किशनगंज से निर्मला सहरिया, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, शेरगढ से मीना कंवर, सिकराय से ममता भूपेश हैं.


वहीं बीजेपी की 10 महिला विधायकों में झालरापाटन से वसुंधरा राजे, अजमेर उत्तर से अनिता भदेल, अनूपगढ से संतोष बावरी, बीकानेर पूर्व से सिद्वि कुमारी, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, केशोरायपाटन से चंद्र कांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, राजसमंद से किरण माहेश्वरी, सोजत से शोभा चौहान, सूरसागर से सूर्यकांता व्यास हैं. मेड़ता सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की इंद्रा देवी जीती थीं. इसके अलावा कुशलगढ सीट पर निर्दलीय रामिला खडिया ने जीत दर्ज की थी.


कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या पिछली यानी 14वीं विधानसभा से कम ही हैं. इस बार यह आंकड़ा 24 रहा है जबकि 2013 में 28 महिलाएं विधायक के रूप में विधानसभा पहुंची थीं.


जींद उपचुनाव: पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर जताई खुशी, जनता को दिया धन्यवाद


रामगढ़ सीट पर सफिया जुबैर की जीत से राज्य की विधानसभा में एक और बदलाव यह आया है कि कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गयी है. पार्टी की ओर से किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्शनगर से रफीक खान, कामां से जाहिदा खान, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, पोकरण से शाले मोहम्मद, शिव से अमीन खान व फतेहपुर से हाकम अली खान पहले ही विधायक हैं. बीजेपी के 73 विधायकों में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है.


यह भी देखें