भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा वाड्रा के बहाने गांधी परिवार को निशाने पर लिया है. राजस्थान में कथित जमीन घोटाले को लेकर उन्होंने वाड्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि औने-पौने दामों में खरीदी गई जमीन का कमीशन गांधी परिवार तक पहुंचा. राजस्थान के नागौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''एक बहुत बड़ी कंपनी को हजारों करोड़ का लोन मिला और इसका कमीशन कहां गया. लोन मिलने के एक महीने के अंदर कमीशन उनके दामाद के पास पहुंचा.''
अमित शाह ने कहा, ''बीकानेर में 150 हेक्टेयर में जमीन औने-पौने दामों खरीद और उसके अरबों-खरबों रूपये में बेचा गया. उस जमीन का कमीशन दामाद के कंपनी के खाते में गई. मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या इसका जवाब देंगे या नहीं.''
इस दौरान उन्होंने नीरव मोदी और विजय माल्या को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि नीरव मोदी और माल्या की पार्टनरशिप कांग्रेस के साथ है. राज्य में वसुंधरा सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी की सरकार है और फिर से सत्ता में आएगी.
रैली के दौरान अमित शाह ने न सिर्फ कांग्रेस को कई राज्यों में हुई उसकी हार को गिनाया बल्कि जमकर मोदी सरकार की तारीफ भी की. बता दें कि राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है, धर्म को चुनावी मुद्दा बनाती है