जोधपुर राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत की पुरजोर कोशिश में लगी कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि कई बड़े नेता जो कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं , चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सूबे में मुख्यमंत्री के चेहरे की बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी माना कि राज्य में कांग्रेस की ओर से इस पद के लिए कई चेहरे चुनावी मैदान में हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच पहली बार कुछ नामों को उन्होंने सामने रखा. उन्होंने कहा कि जिसे पार्टी के विधायक और हाई कमान चाहेगा वो ही मुख्यमंत्री बनेगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के शासन से त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है.


जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में जब गहलोत से राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया तो  उन्होंने अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं कांग्रेस पार्टी के 6 से 7 लोग मुख्यमंत्री की दौड़ में है.  मुख्यमंत्री उम्मीदवारों का नाम गिनाते हुए गहलोत ने कहा कि इस लिस्ट में लालचंद कटारिया, रामेश्वर डूडी, सचिन पायलट, डॉ. सीपी जोशी, गिरीजा व्यास व रघु शर्मा सहित कई लोग इस पद के लिए योग्य चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है लोग बीजेपी के प्रति अपने गुस्से का इजहार सात दिसम्बर करेंगे.


पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस की जीत के प्रति विश्वास जताते हुए गहलोत काफी खुश दिखे. इस दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नाकामियां गिनाई और कहा कि अब वह समय आ गया है जब राज्य की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई, आरबीआई सहित कई संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से देश में खत्म किया जा रहा है. देश के निर्माताओं ने बहुत सोच समझ कर इन सभी का निर्माण किया था.


राज्य की वसुंधरा सरकार पर बरसते हुए गहलोत ने कहा कि जनता ने भारी बहुमत देकर बीजेपी की सरकार बनवाई थी. लेकिन इन लोगों ने कभी जनता की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास का पहिया थम गया है. मुख्यमंत्री ने कभी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. अब ऐसे में ये लोक किस मुंह से वोट मांगने उनके बीच जा रहे हैं. इनकी गलत नीतियों के कारण ही राज्य का विकास नहीं हो पाया. किसानों की हालत खराब हो गई. यही कारण है कि सबसे मजबूत माने जाने वाले राजस्थान में किसानों को आत्महत्या भी करनी पड़ी. रोजगार देने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच बेरोजगारी बढ़ रही है.


आपको बता दें कि सात दिसंबर को राज्य के सभी 200 सीटों पर एक चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.


कांग्रेस नेता ने समर्थकों से कहा, भारत माता की नहीं, सोनिया गांधी की जय बोलो, अमित शाह ने निशाने पर लिया