नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. राजस्थान के अलवर से विधायक आहूजा ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर कहा है कि वो बीफ और सुअर का मांस खाते थे. वे पंडित नहीं हो सकते हैं.


उन्होंने कहा, ''जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे. जो गाय का मांस खा जाए, जो सुअर का मांस खा जाए. सुअर मुस्लिम के लिए नापाक है. गाय हमारे लिए शुद्ध है. जो बाकी जीव को खा जाए. वो कभी पंडित नहीं थे, लेकिन उनके आगे ब्राह्मण को जोड़ा गया.''





पहली बार नहीं है जब ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया है. पिछले दिनों अलवर में कथित गोरक्षा के नाम पर रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या पर कहा था कि गाय को मारना आतंकवाद से भी बड़ा अपराध है. उन्होंने एक अन्य बयान में कहा था कि तस्करी करोगे, गो-कशी करोगे तो यूं ही मरोगे.


बीजेपी विधायक बोले- गोकशी आतंकवाद से बड़ा अपराध


इससे पहले आहूजा ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कथित देशविरोधी नारेबाजी के बाद अजीबोगरीब और विवादित दावा किया था. उन्होंने कहा था, ''जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं.''