सीकर: छत्तीसगढ के कांकेर में नक्सली हमले में शहीद हुए सीकर के लोकेन्द्र सिंह को सोमवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. सीकर के नाथूसर के लाडले शहीद लोकेन्‍द्र सिंह शेखावत का राजकीय सम्‍मान के साथ आज अंतिम संस्‍कार किया गया . सरकार की ओर से चिकित्‍सा राज्‍यमंत्री बंशीधर बाजिया शहीद को श्रद्धांजलि दी. बीएसएफ और पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.


शहीद के पैतृक गांव नाथूसर में लोगों ने पुष्‍प वर्षा कर लोकेन्‍द्र के अंतिम दर्शन किए. शहीद लोकेन्द्र सिंह के छह महीने के बेटे दक्षप्रताप सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी आंखें की नम हो गई. अंतिम संस्‍कार में मौजूद हजारों लोगों ने शहीद लोकेन्‍द्र सिंह अमर रहे के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया. इससे पहले बीएसएफ के सब इंस्‍पेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह देवड़ा के नेतत्‍व में बीएसएफ की टुकड़ी के साथ शहीद का पार्थिव शव गांव पहुंचा. लोकेन्‍द्र 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे.