जयपुर: राजस्थान के करीब 65 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. अब इन बच्चों को शनिवार के दिन भारी भरकम स्कूली बस्ते का बोझ नहीं ढोना पड़ेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान ये घोषणा की.


हर शनिवार को सरकारी स्कूलों के बच्चे स्कूल तो जाएंगे, लेकिन वहां उस दिन पढ़ाई नहीं होगी. गहलोत ने बजट भाषण पढ़ते हुए शिक्षा विषय पर बोलते हुए कहा कि हम सरकारी स्कूलों में हर शनिवार को अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मुताबिक उनका विभाग सीएम अशोक गहलोत की घोषणा को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाएगा.


डोटासरा ने बताया कि इसे लेकर अफसरों की बैठक बुलाई जाएगी और हर शनिवार को स्कूलों में होने वाली गतिविधियों का पूरा कैलेंडर बनाया जाएगा. इस दिन बच्चों को पिकनिक डे जैसा लगे उसके लिए शनिवार अल्पाहार देने पर भी विचार चल रहा है. बच्चों के पढ़ाई के तनाव से दूर रखने की इस कवायद को प्रदेश के लगभग अस्सी लाख सरकारी स्कूल के बच्चों पर लागू किया जा रहा है.


शिक्षा मंत्री के अनुसार अभी सरकारी स्कूलों में इस नो बैग डे को अगले सत्र से लागू कर दिया जाएगा. सरकार की मंशा प्रदेश के नब्बे लाख से ज्यादा निजी स्कूली बच्चों के लिए भी नो बैग डे योजना लागू करने की है, लेकिन उसके लिए पहले सभी निजी स्कूलों से बातचीत की जाएगी. डोटासरा के मुताबिक हर शनिवार को नो बैग डे लागू करने के मामले में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया हैं.


ये भी पढ़ें


बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

MP: कांग्रेस विधायक ने घर-घर जाकर लगाए CAA, NRC और NPR के खिलाफ पोस्टर, बोले- कागज नहीं दिखाएंगे