राजस्थान: 'मिशन 25' में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट की मौजूदगी में लोकसभा तैयारियों को लेकर की बैठक
पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 'मिशन 25' में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार को एक अहम बैठक की जिसमें चुनावी तैयारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की राय ली गयी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
पंजाब भवन में चली इस बैठक में नौ लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं से राय ली गई. इन सीटों में सीकर, भरतपुर, करौली और टोंक शामिल हैं. अविनाश पांडे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों से की चर्चा गई. इसके साथ ही राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया ली गयी.
राजस्थान में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उम्मीदवारों के बारे में स्थानीय प्रतिनिधियों की राय ली गयी और 'मेरा बूथ मेरा गौरव' अभियान के तहत 52000 बूथों पर चुनाव के लिए तैयार किए गए कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी हुई चर्चा.
भागवत बोले- वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पुलवामा के शहीदों की 13वीं का श्राद्ध अच्छे से हुआ
यह भी देखें