जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 152 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जारी लिस्ट में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को भी टिकट दिया है. इसमें अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी कृष्णा पुनिया के नाम प्रमुख हैं. पार्टी विपक्षी दलों के बागियों को भी टिकट देकर जीत का समीकरण साधना चाहती है.


कांग्रेस ने अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी एथलीट कृष्णा पुनिया को सादुलपुर सीट से टिकट दिया है. डिसकस थ्रो खिलाड़ी रहीं पुनिया 2010 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण के अलावा दो बार एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.


36 साल की कृष्णा पुनिया का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था. पुनिया की शादी राजस्थान के एक एथलीट से हुई है. वह शादी के बाद अपने पति से ही खेल की ट्रेनिंग लेती थीं. उन्होंने कई मंचों पर कहा है कि उनके पति के द्वारा दी गई उन्हें ट्रेनिंग के कारण ही वह 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही थीं.


कैंडिडेट्स की जारी लिस्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सचिन पायलट को टोंक विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास को उदयपुर से चुनावी अखाड़े में उतारा है. वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है.


राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी को नोखा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है. लिस्ट में बीजेपी के बागियों को भी साधने की खूब कोशिश हुई है. बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है.


राजस्थान में सात दिसंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. यहां विधानसभा की 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार बीजेपी अपनी गद्दी बचाने के लिए तो वहीं, कांग्रेस अपनी खोई जमीन पाने की लड़ाई लड़ रही है.


यह भी पढ़ें-


राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों के बेटा-बेटी को दिया टिकट

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, पायलट, गहलोत और सीपी जोशी को भी टिकट

देखें वीडियो-