राजस्थान चुनाव: वसुंधरा राजे ने स्वीकार की हार, कहा- जनता का फैसला सिर आंखों पर
हार को स्वीकार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, हम विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे और जनता के मुद्दे उठाने का काम करेंगे. मैं सभी प्रदेश वासियों का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने एक परिवार की तरह हमारा साथ दिया.
जयपुर: हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन की रीत अपनाने वाला राजस्थान ने इस बार भी अपनी इस प्रथा को कायम रखा है. आज आये चुनाव परिणाम में कांग्रेस को बहुत ही कम अंतर से बहुमत मिल गया है. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जनता का फैसला सिर आंखों पर, बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करती हूं.
अपनी हार को स्वीकार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, हम विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे और जनता के मुद्दे उठाने का काम करेंगे. मैं सभी प्रदेश वासियों का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने एक परिवार की तरह हमारा साथ दिया." उन्होंने ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा, "जनता का फैसला सिर आखों पर, बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करती हूं."
बता दें कि राजस्थान में 1993 के बाद से ही लगातार सत्ता बदलती रही है. हालांकि 199 सीटों के लिए आये चुनाव परिणाम और रुझानों में कांग्रेस को बहुमत के बिलकुल नजदीक 100, बीजेपी को 73 और अन्य को 26 सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने भरी हुंकार, बोले- आज हराया है, 2019 में भी हराएंगे
राजस्थान: कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम चेहरे पर होगा अंतिम फैसला Election Results Live Updates: पीएम मोदी ने देश को जो सपना दिखाया वो पूरा नहीं किया-राहुल गांधी