जयपुर: कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है लेकिन फिर भी कई जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. इसी बीच राजस्थान का जोधपुर मॉडल चर्चा में आ गया है. जोधपुर में संक्रमित क्षेत्रों को टीन शेड व लोहे की एंगल से वेल्डिंग के जरिये सील कर दिया गया है. कोरोना को मात देने के लिए जोधपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मॉडल चर्चा में है.
जोधपुर के सदर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के करीब 54 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.यह क्षेत्र हॉटस्पॉट की श्रेणी में आता है. क्षेत्र में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस अधिकारी ने अपने थाना क्षेत्र को कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए ऐसी पहल की जिसे एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. सभी रास्तों पर टीन शेड व लोहे की एंगल को वेल्डिंग करवाकर लगा दिया गया है, जिससे कोई भी अंदर का व्यक्ति बाहर नहीं आ सकता है और जरूरी सामान के लिए छोटी सी जगह रखी गई है जहां से जरूरी सामान ले सकते हैं. इस क्षेत्र से किसी को भी बाहर निकलना है तो उसे एक ही रास्ते से निकलना होगा ऐसा करने के बाद इस क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है. वहीं पुलिस के जवानों को भी मोर्चे पर लगाने की जरूरत नहीं रहती है.
हमने जब पुलिस से पूछा कि पूरे शहर भर में रास्तों पर बल्ली लगाकर रास्ता रोका गया है या बैरिकेड लगाए गए हैं तो आपने टीन शेड और लोहे के एंगल से वेल्डिंग करने के पीछे क्या कारण है. थाना अधिकारी ने बताया कि बैरिकेड लगाने से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले रुकते नहीं है और हमें पुलिस के जवान को भी वहां तैनात करना पड़ता है. इसलिए हमने ऐसा किया है. साथ हमें हमारे जवानों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाना भी है.
केरल: माओवादी संगठन में भर्ती कराने वाले दो आरोपियों के ठिकाने पर NIA की छापेमारी
श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों सहित लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, गृह मंत्रालय ने दिए आदेश