21 साल की उम्र में ही जज बन गए हैं राजस्थान के मयंक प्रताप सिंह
21 साल के मयंक प्रताप सिंह जज बनने जा रहे हैं. उन्होंने आरजेएस परीक्षा में टॉप किया है. पहले ही प्रयास में उन्हें ये सफलता मिल गई है. उन्होंने इसी साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है.
![21 साल की उम्र में ही जज बन गए हैं राजस्थान के मयंक प्रताप सिंह rajasthan mayank pratap singh clear rjs youngest judge 21 साल की उम्र में ही जज बन गए हैं राजस्थान के मयंक प्रताप सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/21224014/jaipur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 21 साल के मयंक प्रताप सिंह जज बनने जा रहे हैं. उन्होंने आरजेएस (राजस्थान ज्युडीशियल सर्विसेज) परीक्षा में टॉप किया है. पहले ही प्रयास में उन्हें ये सफलता मिल गई है. उन्होंने इसी साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है.
पहले इस परीक्षा के लिए कम से कम उम्र 23 साल थी. इसी साल जनवरी में राजस्थान हाईकोर्ट ने इसे घटाकर 21 साल कर दिया था. मयंक ने बताया कि 12वीं के बाद उन्होंने 5 साल के लॉ पाठ्यक्रम में एडमिशन ले लिया था.
हमने शिलान्यास और उदघाटन दोनों करना सीखा है, हमारी नीयत साफ है- योगी आदित्यनाथ
दुनिया को आज भारत की प्रेम, अहिंसा और करुणा की प्राचीन शिक्षा की जरूरत- दलाई लामा
जब मयंक नौवें सेमेस्टर में थे तब उन्हें पता चला कि राजस्थान न्यायिक सेवा की न्यून्यतम आयु 21 साल कर दी गई है. उन्होंने तैयारी शुरु कर दी. जैसे ही उनकी लॉ की पढाई पूरी हुई उन्होंने दो महीनों के भीतर ही आरजेएस का एक्जाम दिया.
प्री में अच्छा स्कोर रहा और फिर मेन्स भी बढ़िया रहा. इसके बाद इंटरव्यू की बारी आई. मयंक बताते हैं कि उनका इंटरव्यू करीब आधे घंटे चला. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के बाद लग तो रहा था कि सलेक्शन हो जाएगा लेकिन पहली रैंक की उम्मीद नहीं थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)