जयपुर: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट होने के विरोध में आज सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़े वैट के विरोध में 24 घंटे (आज सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक) पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान किया है. पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को परेशानी होने की संभावना है.
पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बोले
इस बारे में प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘‘प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप आज सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे. ’’ सुनीत बगई ने कहा कहा कि राजस्थान से सटे राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल-डीजल पांच रुपये से लेकर साढ़े आठ रुपये तक महंगा है. उन्होंने कहा कि इस कारण दूसरे राज्य की सीमा से सटे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं.
वैट में की गई थी वृद्धि
बता दें कि कि जुलाई माह में केंद्र सरकार ने आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये और पथ उपकर में एक रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट को 18 से बढाकर 22 प्रतिशत कर दिया था. इस कारण राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें-
इस साल दिवाली में सुनने को नहीं मिलेगा आतिशबाजी का शोर, सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ दो पटाखों की दी इजाजत
दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार, अब भी खराब श्रेणी में