राजस्थान: सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघिन के साथ दिखे तीन शावक, CM गहलोत ने जताई खुशी
लॉकडाउन प्रकृति के लिए वरदान साबित हो रहा है. जहां लोग घरों में कैद हैं वहीं जंगली जानवर खुलकर चहलकदमी कर रहे हैं. एक अच्छी खबर राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य से आई है जहां एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है.
अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य से एक अच्छी खबर सामने आई है. एक बार फिर बाघिन एसटी 12 अपने तीन शावकों के साथ सीसीटीवी कैमरे में नजर आयी है. वन्य जीव प्रेमियों को बाघों के कुनबा बढ़ने की खबर ने रोमांचित कर दिया है यह दूसरा मौका है जब एसटी 12 ने शावकों को जन्म दिया है.
फिलहाल पर्यटकों के यहां आने पर रोक लगी हुई है, हालांकि 31 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिती क्या रहने वाली है वह साफ नहीं है. बता दें कि एक जुलाई से 30 सितंबर वैसे भी पर्यटकों के लिए बन्द रहता है यह समय वन्य जीवों के स्वछंद विचरण के लिए उपयुक्त माना जाता है, आने वाला सीजन जरूर पर्यटकों को अलवर लाने में कामयाब होगा, ऐसी उम्मीद है.
Amid Corona concern, tigress ST-12 gives good news. Three new cubs have been camera trapped in Sariska Tiger Reserve. Now there are 20 tigers in Year 2020 in #Sariska. My wish is to see the wild life thrive in state.#Rajasthan pic.twitter.com/7XfHbi83Ql
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 26, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच बाघिन एसटी-12 ने अच्छी खबर दी है. सरिस्का बाघ अभयारण्य में अब 2020 में 20 बाघ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राज्य के इन जंगली जीवन को पनपते देखने की है.
मरकज मामलाः क्राइम ब्रांच ने 20 देशों के 82 जमातियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर की, चार्जशीट में हैं 15449 पन्नेंCoronavirus: राहुल गांधी बोले- भारत ऐसा पहला देश जहां बीमारी बढ़ रही है और लॉकडाउन खत्म हो रहा है