जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कथित रूप से सांवले रंग के कारण पति की प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की उम्र 21 साल थी और छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि महिला ने घर के बगल में स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि महिला को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


झालावाड़ जिले के बकानी पुलिस स्टेशन में आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (एबेटमेंट टू सुसाइड) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. उन्होंने कहा कि उसका पति उसे हमेशा सांवले रंग के कारण उसे नीचा दिखाता था.


महिला के पिता ने पुलिस को दर्ज कराए रिपोर्ट में कहा कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने बताया की शव का पोस्ट-मार्टम करने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


सामने आया बगदादी के ठिकाने पर अमेरिकी फौज के हमले का वीडियो, सीरिया में मारा गया था IS चीफ


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के दो नए केन्द्र शासित राज्य बने, लद्दाख में आरके माथुर ने ली उप-राज्यपाल पद की शपथ