बलिया: बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह राज्य से जुडे मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से विस्तृत चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद वे बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कोई फैसला करेंगे.
राजभर ने शुक्रवार रात एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सवा दो घण्टे की मुलाकात के दौरान सूबे के सभी मसलों पर चर्चा हुई है. शाह से 10 अप्रैल को लखनऊ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी और फिर बीजेपी संगठन के साथ कई चरण में बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि यदि वह शाह की वार्ता से संतुष्ट नहीं हुए तो गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे.
योगी सरकार में असंतोष को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी के सांसद और विधायक भी अपनी पीड़ा सामने ला रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि पहले भी राजभर कई बार बीजेपी से नाराज हो चुके हैं और गठबंधन तोड़ने की चेतावनी भी दी थी. राज्य सभा चुनाव से पहले राजभर ने कहा था कि अगर अमित शाह ने राज्सभा चुनाव को लेकर बात नहीं की तो उनके चार विधायक वोट नहीं करेंगे. बीजेपी गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलित-पिछड़ों की उपेक्षा हो रही है. राजभर की ये नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.