पटना: लोकसभा सांसद राजीव रंजन ने एक वीडियो जारी किया. पहले तो राजीव रंजन ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला बोला. बाद में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को आड़े हाथों ले लिया. राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि मैंने एक दिन टीवी पर देखा था कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि सीएए बिहार में लागू नहीं होगा. मैं समझता हूं कि बिहार में क्या लागू होगा और क्या लागू नहीं होगा यह फैसला करने का अधिकार नीतीश कुमार को है.


चार टांग वाले को बांध कर रखा जा सकता है दो टांग वालों को नहीं


राजीव रंजन ने पवन वर्मा के बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि पवन वर्मा का पार्टी के संघर्ष में कोई रोल नहीं है. इस पार्टी को खड़ा करने में हजारों लाखों कार्यकर्ताओं का योगदान है. उन्होंने 1994 से लेकर संघर्ष किया और उनके संघर्ष के बल पर ये पार्टी आज यहां खड़ी है. जिसके नेता नीतीश कुमार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को सम्मान देकर उन्हें राज्यसभा का सदस्य बना दिया. जब सम्मान मिलने लगा तो उनको लगने लगा कि वह ऊपर आ गए. पार्टी है प्रजातंत्र से चलती है. राजीव रंजन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय करते हैं तो सबसे राय सलाह करके करते हैं.


तेजस्वी को इतिहास-भूगोल की जानकारी नहीं- राजीव रंजन


राजीव रंजन ने कहा कि विरोधी दल के जो नेता हैं वो किसी लायक नहीं है, कुछ भी कहने बोलने लायक नहीं है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस आदमी को बिहार से कोई मतलब नहीं है जो बिहार का इतिहास भूगोल नहीं जानता हो, जिस आदमी को बिहार के समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं हो वो किसी लायक नहीं है.


जन जागृति पर सियासत कर रहे तेजस्वी


राजीव रंजन ने जन जीवन हरियाली पर विपक्ष द्वारा किए गए विरोध का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है. पूरे विश्व में ये सम्मेलन हो रहा है कि कैसे इससे निजात पाई जाए और जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब इस पर जन जागृति पैदा करने का प्रयास किया तो उसका विरोध किया जा रहा है. ये विश्व की समस्या है और बिहार इसकी पहल कर रहा है.


लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार पर बोल रहें हैं, इससे ज्यादा बेशर्मी क्या होगी- राजीव रंजन


राजीव रंजन ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू जी को शर्म नहीं है .अखबार में मैंने जो उनका बयान पढ़ा उसमें वो जज से कह रहे हैं कि हुजूर मैंने एक रुपया भी घूस नहीं ली है. जिस आदमी को जज के सामने हाथ जोड़कर बोलना पड़ा और अब सजा काट रहे हैं. भ्रष्टाचार में अब वो भी बोले तो इससे ज्यादा बेशर्मी की बात क्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कल, बढ़त को बरकरार उतरेगी टीम इंडिया


नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह ने पशुचिकित्सा क्लिनिक में महिला कर्मचारियों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल