नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामगोपाल ने आज राज्यसभा में कहा, आरएसएस के इशारे पर सरकार धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है. रामगोपाल के इन आरोपों पर सरकार ने कहा, आरक्षण था, है और रहेगा.



''आरक्षण था, है और रहेगा''


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में आरोप लगाया कि आरएसएस के इशारे पर सरकार धीरे-धीरे आरक्षण ख़त्म करने की साजिश रच रही है. रामगोपाल के इन आरोपों पर सरकार की तरफ से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा है कि आरक्षण था, है और रहेगा.


हंगामे के चलते सदन स्थगित


आपको बता दें कि राज्यसभा में रामगोपाल यादव ने ये गंभीर आरोप राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन का विरोध करते हुए लगाया. इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है. हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया.


देखें वीडियो :