कानपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे को बीजेपी पूरी ताकत से उठा रही थी. वहीं अब संघ भी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आ गया है. स्वयं सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता 25 नवम्बर को अयोध्या के लिए कूच करेंगे. कानपुर से लगभग 50 हजार कार्यकर्ताओं के अयोध्या जाने की संभावना है.
बीते बुधवार देर शाम एक होटल में आरएसएस, बीजेपी, वीएचपी, बजरंगदल और बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुयी है. इस बैठक में राम मंदिर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें अयोध्या कूच करने पर फैसला हुआ. लगभग 50 स्वयं सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता कानपुर से जाने की तैयारी है. इसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर 25 नवम्बर को अयोध्या कुच के लिए तैयार करें.
प्रान्त प्रचारक संजय ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षो से श्री राम टेंट में विराजमान हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि रामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो. यही देश की जनता की मांग है, जो देश की जनता की मांग होगी उसे हम पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां राम मंदिर मुद्दे पर क्या विचार करती करती हैं इससे संघ को कोई फर्क नहीं पड़ता है. संघ की विचार धारा सवा सौ करोड़ देश वासियों की आस्था के साथ है. बीजेपी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि 25 नवम्बर से सभी अयोध्या कूच की तैयारी करें. कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा करें जगह-जगह बैठक कर अपने पक्ष में माहौल तैयार करें. 25 नवम्बर को 50 हजार कार्यकर्ता कानपुर से अयोध्या पहुंचेंगे, जो रामजन्म स्थान से कुछ दूरी पर बने मैदान में इकठ्ठा होंगे. हमारे साथ बड़ी संख्या में साधू संत भी मौजूद रहेंगे. वहां पहुंचने के बाद आगे की योजना तैयार की जाएगी.
राम मंदिर निर्माण के लिए RSS ने भरी हुंकार, अयोध्या कूच करेंगे 50 हजार कार्यकर्ता
एबीपी न्यूज
Updated at:
15 Nov 2018 08:32 AM (IST)
बता दें कि वीएचपी 25 नवंबर को अयोध्या में संत सम्मेलन शुरू करने की योजना बना रही है, वहीं शिवसेना ने उसी दिन अपने अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बड़ी रैली कराने की घोषणा की है. ठाकरे एक दिन पहले यहां पहुंचेंगे और करीब 100 हिंदू धर्माचार्यों को सम्मानित करेंगे.
rss
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -