राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- अध्यादेश लाकर सामाजिक समरसता भंग नहीं करना चाहती बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राम मंदिर मामले में अध्यादेश लाये जाने को लेकर अभी जल्दबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस मसले के समाधान के लिए अन्य विकल्प खुले हैं.
![राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- अध्यादेश लाकर सामाजिक समरसता भंग नहीं करना चाहती बीजेपी Ram temple: Kailash Vijayvargiya said BJP does not want to dissolve social harmony by bringing ordinance राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- अध्यादेश लाकर सामाजिक समरसता भंग नहीं करना चाहती बीजेपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/15165729/Kailash-Vijayvargiya_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिये अध्यादेश लाये जाने को "आखिरी विकल्प" बताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि इस मसले के समाधान के लिये अभी अन्य उपाय आजमाये जा सकते हैं.
विजयवर्गीय ने कहा, "राम मंदिर मामले में अध्यादेश लाये जाने को लेकर अभी जल्दबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस मसले के समाधान के लिए अन्य विकल्प खुले हैं."
उन्होंने कहा, "शीर्ष न्यायालय में राम मंदिर मामले की सुनवाई होने वाली है. देखते हैं कि वहां क्या निर्णय होता है. इसके अलावा, दोनों पक्ष आपस में बात कर इस मसले को सुलझा सकते हैं."
विजयवर्गीय में कहा, "बीजेपी एक जवाबदेह पार्टी है. राम मंदिर मामले में हम फिलहाल अध्यादेश लाकर देश में सामाजिक समरसता का ताना-बाना प्रभावति कतई नहीं चाहते."
बीजेपी महासचिव ने हालांकि कहा, "अगर भविष्य में आवश्यक होगा, तो राम मंदिर मामले में अध्यादेश भी लाया जायेगा. लेकिन अध्यादेश लाया जाना इस सिलसिले में आखिरी विकल्प होगा."
विजयवर्गीय ने कहा, "हमारी जवाबदेही है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो और इसके साथ ही देश में शांति भी बनी रहे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)