एक्सप्लोरर
विवादित स्थल पर नहीं बनना चाहिए राम मंदिर: शिवपाल यादव
शिवपाल ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो विवादित जमीन पर मंदिर नहीं बनना चाहिए. मंदिर कहीं और बना लो. इसके लिए या तो आम सहमती बने या फिर कोर्ट ने फैसले का इंतजार किया जाए.
![विवादित स्थल पर नहीं बनना चाहिए राम मंदिर: शिवपाल यादव Ram temple should not be built at the disputed land: Shivpal Yadav विवादित स्थल पर नहीं बनना चाहिए राम मंदिर: शिवपाल यादव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/31134932/shivpal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर विवादित स्थल पर नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तब बीजेपी के लोग राम मंदिर का मुद्दा उठाते हैं. शिवपाल ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो विवादित जमीन पर मंदिर नहीं बनना चाहिए. मंदिर कहीं और बना लो. इसके लिए या तो आम सहमती बने या फिर कोर्ट ने फैसले का इंतजार किया जाए. शिवपाल सिंह यादव बुधवार को कानपुर में थे.
आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हटाना है इसलिए समान विचारधारा वाले दल इकठ्ठा होकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे. हमारा सभी विपक्षी दलों से अनुरोध है कि बीजेपी को हटाने के लिए एक हो जायें.
अमर सिंह के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि वो हमारे साथ नहीं हैं और वो किसके साथ हैं मुझे तो इसकी भी जानकारी नहीं है. शिवपाल ने कहा कि 9 दिसंबर को हमारी होने वाली महारैली में समाजवादी पार्टी को न्योता नहीं दिया है. यह रैली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की है सपा की नहीं है. इस महारैली में सामान विचार धारा के दल शामिल होंगे.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी सीटें मिलें तो वह सपा-बसपा के महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रसपा(लोहिया) बीजेपी की बी पार्टी नहीं है. शिवपाल को भी अन्य विपक्षी दलों की तरह ईवीएम मशीन पर विश्वास नहीं है.वह चाहते हैं कि मत-पत्र से चुनाव हो.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)