पटनाः क्या लालू यादव का जन्मदिन ने एनडीए में दरार को जन्म दे दिया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि आज लालू यादव को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक औऱ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी है.


बधाई संदेश में रामविलास पासवान ने लिखा, "राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों ईश्वर से यही कामना है.''  इस ट्वीट पर लालू यादव जवाब भी देते हैं, ''धन्यवाद रामविलास भाई. आशा है आप स्वस्थ और सकुशल होंगे.''





रामविलास पासवान दोपहर 3.52 मिनट पर लालू को ट्वीट करते हैं और लालू की तरफ से 5.27 मिनट पर धन्यवाद का जवाब दिया जाता है. ट्विटर पर एक व्यक्ति लिखते हैं कि कृपया करके चुनावी साल में जन्मदिन की बधाई का और मतलब ना निकालें. लालू यादव इन्हें 'मौसम वैज्ञानिक' कहते है. ऐसे तो किसी नेता से बधाई पर सवाल होता है तो वह रटा रटाया जवाब देते हैं. लेकिन सच तो यह है कि कोई न कोई बात जरूर होती है.


दरअसल, इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान से रिश्तों में खटास आई हुई है. चुनाव में सीटों का बंटवारा बाकी है. चिराग विधान सभा में 43 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं पर जेडीयू या बीजेपी की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है.


कोरोना काल में राशन कार्ड औऱ अनाज देने को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री और नीतीश सरकार के बीच खींचतान की भी खबरें आई थीं. अमूमन सहयोगियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसे अवसर पर नज़दीकी दिखाना पार्टियों का पुराना फॉर्मूला है.  रामविलास पासवान ने तो बधाई दी लेकिन चिराग ने कोई ट्वीट नहीं किया.


भले ही किसी तरह की नई दोस्ती की अभी गुंजाइश नहीं हो लेकिन बीच का रास्ता बनाया जा रहा है यह तय है. पहले लोग फोन पर ही बधाई देते थे और बाद में कोई जाना या नहीं जाना लेकिन चुनाव वर्चुवल हो तो वर्चुवल तरीके से सहयोगियों को अपनी चाल बताई जा रही है.


वहीं एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज बिहार के 119 विधान सभा के सम्भावित प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. आज दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक बिहार के 119 विधान सभा क्षेत्र के सम्भावित प्रत्याशियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उनसे जनता के प्रति समर्पित रहने की बात कही. साथ ही 30 जून तक बूथ लिस्ट पार्टी कार्यालय में जमा करने को कहा. बता दें कि नवम्बर 2019 से चिराग बिहार चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.


चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, ‘’पार्टी पहले से ज़्यादा मज़बूत हुई है. इसका उदाहरण आप सब 119 लोग है जो पिछले 8 महीने से लगातार क्षेत्र में लगे हुए हैं. पार्टी ने 31 लाख लोगों की सदस्यता बिहार में कर रखी है जिसका लाभ भी चुनाव को में एलजेपी को बिहार में मिलेगा. पिछले नवम्बर से पार्टी ने सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रखी है जिसका लाभ चुनाव में होगा.बि हार 1st बिहारी 1st के सपने पर आने वाली सरकार चल सके और बिहार का स्वर्णिम काल लौट सके उसके लिए एलजेपी के सभी प्रत्याशियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.’’


लालू यादव ने जेल में केक काटकर नियम का उल्लंघन किया, वे आदतन अपराधी हैं- नीरज कुमार