नई दिल्ली: एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सरकार के इस बजट की जमकर सराहना की. पासवान ने कहा कि इस बजट से विपक्ष पूरी तरह हताश है और वो हार मान चुका है. उन्होंने इस बजट का सर्जिकल स्ट्राइक बताया. पासवान ने कहा कि सरकार ने किसान, मध्यम वर्ग, निम्न वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सर्विस होल्डर, रिटायर्ड लोग और पेंशनर लोगों को बड़ी राहत दी है. इसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष को बैलेट से हराएंगे.


बता दें कि आयकर छूट सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. यानी 5 लाख रुपए तक की कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा अब तक मिलने वाले 40000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. यहीं नहीं 40000 रुपये तक के एफडी ब्याज पर अब आपको कोई टीडीएस नहीं देना होगा. इसके साथ ही सालाना 2.40 लाख रुपये तक के हाउस रेंट पर टीडीएस नहीं देना होगा. हालांकि टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


बजट 2019: आसान शब्दों में जानें कितनी कमाई पर किसको कितना देना होगा टैक्स?


इनकम टैक्स में छूट देकर मोदी सरकार इतने करोड़ लोगों को कर सकती है अपने पाले में


BUDGET 2019: किसानों, टैक्सपेयर्स के लिए तो हुए एलान पर युवाओं के हाथ रहे खाली


यह भी देखें