नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी बातचीत के बाद आज कहा कि राज्य में बीजेपी नीत एनडीए बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा. दरअसल, नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं. उनकी पार्टी के कई नेता जेडीयू को गठबंधन में बड़े साझेदार के तौर पर पेश कर रहे हैं.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव का कुछ ही दिन पहले मुंबई में एक ऑपरेशन होने के बाद उनके साथ नीतीश कुमार की टेलीफोन पर हुई बातचीत ने भी अटकलों को तेज कर दिया है. पासवान ने कहा कि उन्होंने आज नीतीश कुमार से बात की और जेडीयू नेता ने उनसे कहा कि एनडीए बरकरार रहेगा.
एलजेपी प्रमुख ने कहा , ‘‘मैंने नीतीश जी से बात की है. मैंने बीजेपी नेताओं से भी बात की है. आपको बताना चाहुंगा कि एनडीए बरकरार रहेगा. हम सभी एक ही जहाज पर सवार हैं और कोई भी इसे डुबाना नहीं चाहेगा.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे और उनके नीतीश कुमार से मुलाकात करने की उम्मीद है. शाह ने हाल ही में पासवान से मुलाकात की थी.
केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच कथित मतभेद की खबरों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं की जब बैठक होगी, तब इसे सुलझा लिया जाएगा. पासवान ने आरजेडी को गंदगी से भरा बताया, जहां कोई भी नहीं जाना चाहेगा.
रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार की लालू यादव के साथ हुई बातचीत के बाद लगाई जा रही अटकलों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में आरजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उन्हें या उनके सहयोगियों को चार फोन कॉल किए हैं. पासवान ने कहा कि हर चीज को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए.
बिहार में आरजेडी नीत गठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार की वापसी के लिए बंद होने संबंधी तेजस्वी यादव के बयान के बारे पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.