NDA में फूट पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बोले- गठबंधन एकजुट है, बिहार में नीतीश नेता हैं, बने रहेंगे
एनडीए में फूट और नीतीश कुमार की नारजगी की बातें तब उभर कर सामने आई थी जब अपने सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शाामिल होने से मना कर दिया था.
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष और मौजूदा मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में एनडीए में फूट की अटकलों को लेकर कहा है कि प्रदेश में गठबंधन एकजुट है. मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे रामविलास पासवान ने मीडिया से बात की और कहा कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं और बने रहेंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए रामविलास पासवान ने कहा, ''एनडीए में कोई फूट नहीं है. गठबंधन के सभी दल एकजुट हैं. बिहार में नीतीश कुमार एनडीएके नेता हैं और बने रहेंगे.''
एकजुटता दिखाने को लेकर रामविलास पासवान ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और सुशील मोदी से मिलकर गुजारिश करुंगा कि तीनों दलों की एक संयुक्त रैली बुलाई जाए. इस रैली के जरिए एनडीए के कार्यकर्ताओं और जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया जाए.
गठबंधन में आई थी फूट की खबर
दरअसल, एनडीए में फूट और नीतीश कुमार की नारजगी की बातें तब उभर कर सामने आई थी जब अपने सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शाामिल होने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरी पार्टी का कोई भी सांसद मंत्री नहीं बनेगा लेकिन मैं मोदी सरकार को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा.
नीतीश कुमार के इस कदम के बाद कयास लागए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में उचित भागीदारी न मिलने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया. एनडीए के बीच रार की खबरों को और तब और बल मिला जब नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया.
मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार ने अपने 8 विधायकों को मंत्री बनाया. हालांकि, मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को शामिल नहीं किया.
एनडीए में फूट की खबरों के बाद भी सभी दल के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि गठबंधन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को चेताया, नीतीश कुमार के ‘धोखा नंबर 2’ के लिए तैयार रहे पार्टी
क्या इस बार फिर चौंकाएंगे पीएम मोदी? दूसरे कार्यकाल में ले सकते हैं ये बड़े फैसले