नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों के के साथ मारपीट और उनके पलायन की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की. बता दें कि 28 नवंबर को गुजरात के साबरकांठा में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में बिहार के एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. इसी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय संगठनों ने बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.





पासवान ने ट्वीट किया, ''मैंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि जो लोग डरे-सहमे हुए हैं और पलायन कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 48 घंटे में स्थिति पूरी तरह से काबू में है और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.''


इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुजरात के सीएम रूपाणी से बातचीत की. उन्होंने कहा, ''मैंने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री से कल बात की. हम संपर्क में बने हुए हैं. पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. जिसने भी अपराध (रेप की वारदात) किया उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. लेकिन जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए.''


उधर बिहार-यूपी के लोगों पर हुए हमले को लेकर पूर्व-उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, ''यूपी,बिहार के लोगों को पीटने वालों गुजरात के लम्पट संघियों समझ लो, प्रधानमंत्री यूपी से चुनाव जीते हैं. मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं. इस मुद्दे पर आपकी चुप्पी ख़तरनाक है. आपके राज्य के लोग ग़ैर-गुजरातियो को पीटकर भगा रहे है. क्या यही है आपका Team India और सबका साथ, सबका विकास?''