नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में दलितों की हत्या और उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है. साथ ही पासवान ने योगी आदित्यानाथ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील भी की है.











एक के बाद एक कई ट्वीट कर पासवान ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलितों से खारिज किये जाने को लेकर उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है.


पासवान की ओर से दावा किया है कि मायावती के मुख्यमंत्री रहते दलितों के खिलाफ सबसे अधिक अत्याचार हुए.