राम मंदिर पर पीएम मोदी के बयान का पासवान ने किया स्वागत, कहा- अब अपना स्टैंड बताएं राहुल
बता दें कि एक जनवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साफ किया था कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक सरकार राम मंदिर को लेकर कोई अध्यादेश नहीं लाएगी.
नई दिल्ली: राम मंदिर पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद अब एनडीए में शामिल एलजेपी का बयान आया है. एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि कोर्ट से या आम सहमति से ही राम मंदिर का समाधान हो सकता है और सरकार कोई अध्यादेश या बिल नहीं लाएगी.
बता दें कि एक जनवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साफ किया था कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक सरकार राम मंदिर को लेकर कोई अध्यादेश नहीं लाएगी. रामविलास पासवान ने कहा कि पीएम ने कहा था कि हमारा सबसे बड़ा धर्म भारत का संविधान है. एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने जो बयान दिया है राम मंदिर को लेकर, हम स्वागत करते हैं.
इसके साथ ही पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति इस मुद्दे पर दोहरी है. कांग्रेस को बताना चाहिए कि वो पीएम के बयान का स्वागत करती है कि नहीं. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि पीएम के बयान पर उनका स्टैंड क्या है. पासवान ने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा संकेत, RLSP के साथ हो सकता है शरद यादव की पार्टी का विलय
यह भी देखें