नई दिल्ली: एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान एलजेपी की तरफ से केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे. इस बात का फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ है. बता दें कि इससे पहले खबर थी कि इस बार केंद्र में मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बन सकते हैं लेकिन अब चिराग पासवान को संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है.


 इससे पहले शनिवार को रामविलास पासवान ने कहा था कि पार्टी चाहती है कि चिराग पासवान ही पार्टी की तरफ से मंत्री बने. उन्होंने कहा, ''हर एक पिता यह आशा करता है कि उसका बेटा बड़ा हो और जीवन में बेहतर काम करे.पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष होने के नाते मेरे पास बड़ी जिम्‍मेदारी है. मैं इस काम से बहुत खुश हूं. यह पीएम मोदी का विशेषाधिकार है कि वह किसे मंत्री बनाते हैं.''


बता दें कि इस बार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में NDA ने 39 सीटें जीती है. एलजेपी ने अपने खाते की सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की है. रामविलास पासवान इस बार खुद चुनाव नहीं लड़े थे, जबकि उनके बेटे चिराग पासवान ने दोबारा जमुई लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.

बिहार से ही राज्यसभा भेजे जा सकते हैं रामविलास पासवान

इससे पहले कल सूत्रो के हवाले से खबर आई थी कि एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को बिहार से ही राज्यसभा भेजा सकता है. बता दें कि बिहार में जब एनडीए के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो रहा था तब इस बात पर समहति हुई थी कि छह सीटों के अलावा एक राज्यसभा की सीट एलजेपी को दी जाएगी. इस बार स्वास्थ्य कारणों से पासवान ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. पहले असम से पासवान को राज्यसभा के लिए नामित होने की संभावना थी. बिहार से राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. ऐसे में एक सीट खाली हो रही है. इसी सीट से राम विलास पासवान को राज्यसभा भेजे जाने की खबर है.


यह भी देखें