नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बयान को लेकर सियासी गलियारे से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मुलायम सिंह यादव के बयान का स्वागत किया है. बता दें कि बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए मुलायम ने था कि वे कामना करते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.


रामविलास पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा, ''आज लोकसभा में श्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि श्री @narendramodi जी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगें एवं NDA भारी बहुमत से जीतेगी. लोक जनशक्ति पार्टी उनके इस वक्तव्य का हार्दिक स्वागत करती है.''





बता दें कि मुलायाम सिंह यादव के इस बयान पर खुद पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. पीएम मोदी ने कहा, ''''इस सदन ने 1400 से ज्यादा कानून खत्म भी किए हैं, एक जंगल जैसा बन गया था कानून का. ये शुभ शुरुआत हुई है, बहुत काम करना अभी बाकी है और उसके लिए मुलायम जी ने आशीर्वाद दिया ही है.''


उधर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की उम्र हो गई है और उन्हें याद नहीं रहता कि वह कब क्या बोल देंगे. राबड़ी देवी ने कहा,'' उनकी उम्र हो गई है. याद नहीं रहता कब-क्या बोल देंगे. उनकी बोली का कोई मायने नहीं रखता है.''


यह भी देखें