रमजान में महिलाओं के लिए खास हेल्पलाइन, व्हाट्सएप पर भी ले सकती हैं जानकारी
रमजान के मुबारक महीने में मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की तरफ से शिया महिलाओं के लिए हर साल की तरह इस साल भी विशेष हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. यह हेल्पलाइन मजलिस की की तरफ से हर साल जारी की जाती है, ताकि महिलाएं भी अपनी मसायल पूछ सकें.
लखनऊ: रमजान के मुबारक महीने में मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की तरफ से शिया महिलाओं के लिए हर साल की तरह इस साल भी विशेष हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. यह हेल्पलाइन मजलिस की की तरफ से हर साल जारी की जाती है, ताकि महिलाएं भी अपनी मसायल पूछ सकें.
महिलाओं के लिए यह एक मात्र हेल्पलाइन है जो हर साल मौलाना कल्बे जवाद नकवी कह सरपरस्ती में चलाई जाती है. हेल्पलाइन पर पुरुष भी सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन उनके लिए दूसरे हेल्पलाइन नंबर दिए जा रहे हैं.
रमजान मोबाइल ऐप लॉन्च, बताएगा सहरी, इफ्तार और तरावीह का समय
महिलाएं खहर बिन्ते जहरा नकवी साहेबा से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपने सवाल पूछ सकती हैं. वे अपने सवाल व्हाट्सएप्प के जरिये भी पूछ सकती हैं, जिनका जवाब फौरन देने की कोशिश की जाएगी. महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नं. 09335735895 है.
पुरुषों से गुजारिश है कि वे मजलिस के ऑफिस इमामबाड़ा गुफरान मआब से ऑफिस के वक्त सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. फोन पर मसायल पूछने के लिए मौलाना निसार अहमद जैनपुरी, मौलाना इस्तेफा रजा से संपर्क किया जा सकता है. हेल्पलाइन नंबर हैं 0522-2263786, 9451096580, 09389967660 इन नंबरों पर पुरुष भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं.