पटना: समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले ने बिहार में पहुंचकर एक साथ कई राजनीतिक बयान दिए, जहां उन्होंने सवर्ण समाज को आरक्षण दिए जाने की वकालत की है वहीं सूबे में अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अत्याचार पर अपनी चिंता जाहिर की. अठावले ने बिहार के विकास के लिए अनुसूचित जाति और सवर्ण को मिलकर काम करने की नसीहत दी.


मोदी सरकार में सहयोगी अठावले ने बिहार की नीतीश और बीजेपी की साझा सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार मिलकर अच्छा काम कर रही है.


सवर्ण आरक्षण पर रामदास अठावले ने कहा, "मेरी मांग है कि सवर्ण को 20-25% आरक्षण का कानून पास कर देना चाहिए. इस समाज को भी आरक्षण दिया जाए. आर्थिक आधार पर सवर्ण को आरक्षण मिलना चाहिए और ये आरक्षण शिक्षा और नौकरी में मिलनी चाहिए." अठावले का कहना है कि जिनकी आमदनी 8 लाख से कम है उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन ये बात भी कही कि नए आरक्षण से ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण पर असर नहीं पड़ना चाहिए.


उन्होंने कहा, "अगर संसद बिल के माध्यम से आरक्षण देती है तो यह बढ़िया है. एनडीए की मीटिंग में दो बार हमने यह मांग उठाई है."


मोदी दोबारा पीएम बनेंगे


इसके साथ ही रामदास अठावले ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. अठावले ने कहा, " 2019 चुनाव में बीजेपी-जदयू के आने से बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 35 से ज्यादा सीट पर जीत मिलेगी. पिछली बार नीतीश जी अलग थे फिर भी बीजेपी ने 31 सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी को देशभर में 300+ सीटें मिलेंगी. मोदी जी दुनियाभर में पॉपुलर प्रधानमंत्री के नाते हमलोग के साथ हैं."


अठावले ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग को कम करने की जरूरत बताया और कहा कि सरकार इसे जीएसटी में लाने के लिए सोच रही है, लेकिन राज्य सरकारें साथ नहीं दे रही हैं. उनका कहना है कि अगर पेट्रोलृडीजल जीएसटी में आता है तो 20-25 रूपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.


सीबीआई में छिड़ी जंग पर बात करते हुए अठावले ने कहा कि जो हो रहा है वो अच्छा नहीं है. किसी ने करप्शन किया तो ये अच्छा नहीं है. यह सीबीआई के आपस का झगड़ा है, इसमें सरकार का संबंध नहीं है.