लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लें. साथ ही उन्होंने मुलायम-अखिलेश के बीच मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह अखिलेश यादव को हराने के लिए साजिश रच रहे हैं.
अखिलेश पर कठोर रवैया अपनाएंगे मुलायम, कल EC जाकर अखिलेश को दे सकते हैं जवाब
रामगोपाल ने कहा, ‘’समाजवादी पार्टी पर अखिलेश यादव का हक है. इसलिए साइकिल का चुनाव चिह्न भी अखिलेश यादव का ही है.’’ चुनाव आयोग में हलफनामे सौंपने के सवाल पर रामगोपाल ने कहा, ‘’हमने चुनाव आयोग को करीब 4700 हलफनामे सौंपे हैं. जिनमें पार्टी के 205 विधायकों के हलफनामे भी शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि अखिलेश को 90 फीसदी कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल है.
205 MLA, 56 MLC और 15 MP की लिस्ट के साथ रामगोपाल ने EC में ठोका 'साइकिल' पर दावा
रामगोपाल ने मुलायम सिहं पर संविधान का पालन नहीं करने का आरोप भी लगाया है. रामगोपाल ने कहा, ''जब मैंने सपा का अधिवेशन बुलाया था, तब में पार्टी का महासचिव था. मुझे पार्टी से बाद में बाहर निकाला गया है. ऐसे में अधिवेशन बुलाना असंवैधानिक नहीं है.’’
पार्टी का झगड़ा कैसे खत्म होगा, इस सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, ‘’पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है. नेताजी की तरफ से चुनाव आयोग में दिया गया आवेदन वापस ले लें. चुनाव के बाद मई में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद उन्हें फिर से अध्यक्ष बना दिया जाएगा.’’
रामगोपाल ने आरोप लगाया है, ‘’कुछ लोगों को अखिलेश यादव की लोकप्रियता से जलन हो रही है और यही लोग पार्टी में साजिश रचकर पार्टी को तोड़ने और नेताजी को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.’’
परिवार में झगड़े के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, ‘’परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. हम बस पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि मुलायम खेमा अखिलेश को हराने में जुटा हुआ है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, ''अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.''