Coronavirus संक्रमण रोकने को सीएम रिलीफ फंड में 2.5 लाख रुपये जमा कराएंगे लालू यादव
तेजस्वी यादव ने भी एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया. मेडिकल हेल्प, सैनेटाइजर और मास्क खरीदने के लिए प्रयोग होंगे रुपये.
पटना: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के क़हर को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घर पर ही रहें. साथ ही गृह मंत्रालय के निर्देश पर सड़क मार्ग समेत रेल और हवाई सेवाएं बंद करती गई हैं. देश में कोरोना से लड़ने को मेडिकल सेवाएँ मज़बूत करने के लिए देश भर के नेताओं ने अपनी सांसद निधि या विधायक निधि से फंड देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपये जमा कराने के दिए निर्देश वहीं बिहार से लालू प्रसाद यादव ने इस महामारी को रोकने में ज़रूरी कदम उठाने के लिए 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने यह रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने भी एक महीने का वेतन न लेकर दान करने का ऐलान कर दिया है. लालू के ट्वीट के अनुसार इस कठिन वक्त में बिहारवासियों के कष्ट में साथ नहीं रहने का कष्ट है.
पार्टी के सभी विधायकगण, नेता प्रतिपक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण पूरी सक्रियता,सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे है. पार्टी को 2,50000₹ मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का निर्देश दिया है.
सांसद निधि से 1 करोड़ देंगे राम कृपाल यादव पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर, बिक्रम, फुलवारी, पालीगंज, मसौढ़ी और मनेर विधान सभा में COVID19 कोरोना वायरस के रोकथाम और इलाज में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न चीजों यथा मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर इत्यादि के क्रय के लिए अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने की अनुशंसा का पत्र जिलाधिकारी, पटना और जिला योजना पदाधिकारी पटना को लिखा है.