रामपुरः आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पासपोर्ट बनवाने के दौरान गलत डॉक्यूमेंट देने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपों के मुताबिक उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट पर अलग जन्मतिथी है. अब्दुल्ला के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आकाश सक्सेना ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब्दुल्ला स्वार विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे हैं.


आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान पर गलत दस्तावेज पेश कर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. बीजेपी नेता की मांग है कि अब्दुल्ला का पासपोर्ट जब्त किया जाए.


बीजेपी नेता काफी दिनों से इस मामले को उठा रहे हैं. साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. उनका आरोप है कि जौहर विश्वविद्यालय में अनैतिक रूप से लाभ देने को लेकर दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं.


इससे पहले मदरसे से किताब चोरी करने के मामले में पुलिस ने आजम खान की यूनिवर्सिटी में छापेमारी थी. इस छापेमारी में वहां से चोरी की लगभग 100 किताबों को बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.


दरअसल मदरसा आलिया की 9000 से अधिक किताबें चोरी हुई थीं जिसमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं. चोरी हुई किताबों का आजम खान की यूनिवर्सिटी में होने का शक था.


यूपी: सपा सांसद आजम खान पर लगा मदरसे से किताब चोरी करने का आऱोप, छापेमारी में 100 किताबें बरामद

उन्नाव मामला: सीबीआई ने बीजेपी विधायक सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया


 

उन्नाव गैंगरेप: कभी नहीं हुआ इंसाफ, जिले के एसपी ने 33 बार अनसुनी की पीड़ित बेटी की फरियाद


उन्नाव केस पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा- BJP अपने लाडले विधायक पर कार्रवाई नहीं कर रही है