रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक 81 मुकदमे दर्ज होने के बाद अब उनपर एक नया आरोप लग गया है. दरअसल रामपुर के जिन पीड़ितों ने आज़म खान के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कराए हैं उन्होंने रामपुर के जिला अधिकारी से मिलकर आरोप लगाया है कि आज़म खान के गुंडे उन्हें घर आकर डरा धमका रहे हैं.


पीड़ितों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन पर ये दबाव बनाया जा रहा है कि वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ये कहें कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें डरा धमका कर मुक़दमे लिखवाए हैं, हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी गई है कि अगर उन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो उनका हाल बहुत बुरा होगा जैसा सपा सरकार में हुआ था. पीड़ितों ने जिला अधिकारी से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कार्यवाही कि मांग की है.


वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान पर हो रही कार्यवाही के लपेटे में अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी आना शुरू हो गये हैं. रामपुर के जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आज़म खान के हमसफ़र रिसोर्ट के लिए नलकूप और पानी कि टंकी को नियमविरुद्ध शिफ्ट करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं. जिला अधिकारी के मुताबिक नलकूप विभाग और नगर पालिका रामपुर के ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी जो तत्कालीन मंत्री आज़म खान के कहने पर नियमविरुद्ध किये गये कार्य में संलिप्त थे. जिला अधिकारी के इस आदेश से नलकूप और नगरपालिका के कर्मचारियों और अधिकारियो में हड़कंप मच गया है.


इन सबके बीच दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमेन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानत उल्लाह खान ने प्रेस कांफ्रेस कर आज़म खान का समर्थन करने का ऐलान किया है. प्रस कांफ्रेस में आजम के बेटे अब्दुल्लाह आज़म भी मौजूद थे. अब्दुल्लाह आज़म ने कहा कि रामपुर में कानून और संविधान नाम कि कोई चीज़ नहीं है यहां सिर्फ सरकार का गुंडडा राज है.


लखनऊ: देश में पहली बार सेना में सिपाही पद के लिए होगी महिलाओं की दौड़, युद्ध के मैदान में भी देंगी दस्तक


यूपी: योगी के मंत्री बोले- अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, सुप्रीम कोर्ट हमारा है


यूपी: राजा भैया के पिता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज