(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामपुर : पुलिस की वर्दी पहन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश
रामपुर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पुलिस की वर्दी पहन रात में मोटर साइकिल वालों को अपना निशाना बनाते थे. ये लोग पर लिफ्ट ले कर बैठ जाते थे और कुछ दूर जाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
रामपुर : रामपुर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पुलिस की वर्दी पहन रात में मोटर साइकिल वालों को अपना निशाना बनाते थे. ये लोग पर लिफ्ट ले कर बैठ जाते थे और कुछ दूर जाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं ये अपराधी तमंचा दिखाकर लोगों को एक घर में ले जाते थे और अश्लील वीडियो बनाकर रुपए की मांग किया करते थे.
हाल ही में मूंढापांडे निवासी मुरादाबाद गुलाम साबिर इस गैंग का शिकार हुआ. एक दिन मौका पाकर भाग गया और सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से आरोपी राम सिंह निवासी कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने वहां से वर्दी, टोपी, बेल्ट, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ दो और आरोपियों के नाम दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कई घटनाएं कर चुके है अभी तफ्तीश जारी है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज जा रहा है.