पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में खुद को एकजुट करने वाली ताकत बताते हुए केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि देश की सरकार चला रहा ये गठबंधन एक साथ है. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन के भागीदार एक जैसी सोच साझा करते हैं तो पांच मिनट में चुनावी रणनीति तक पहुंचा जा सकता है.


हालांकि, उपभोक्ता मामले, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की चुनावी रणनीति का जिक्र नहीं किया. पासवान अगले आम चुनाव के लिए सीट साझा करने से जुड़े मुद्दे पर गठबंधन में हलचल से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि (बिहार में) एनडीए एकजुट रहेगा...मैं एकजुट करने वाली शक्ति हूं. मैं एनडीए को एकजुट रखने के लिए यहां हूं.’’


सबको साथ रखने की ज़िम्मेदारी बीजेपी की
इसके पहले पासवान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा था कि बिहार में सबको एक साथ रखने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की है. उन्होंने जानकारी दी थी कि सीटों का फॉर्मूला चुनाव के तीन महीने पहले निकलता है.


अपने मौसम वैज्ञानिक वाले लहज़े में पासवान ने कहा था, ''हमारा मौसम विज्ञान कहता है कि कोई 'पलटू राम' नहीं है. लालू यादव जब इमरजेंसी लगाने वाली पार्टी कांग्रेस के साथ जा सकते हैं तो वो कौन होते हैं 'पलटू राम' कहने वाले. हम नहीं कह सकते कि नीतीश कुमार क्या क्या करेंगे, लेकिन वो एनडीए में रहेंगे.''