चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल से पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज कैथल में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. जिस हौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनका हालचाल जाना. सुरजेवाला ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराधी बेखौफ हैं, जिससे हरियाणावासी भयभीत हैं और कानून का शासन अपराधियों का दास बन चुका है.


सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में हर 24 घंटे में चार रेप, तीन हत्याएं, 10 अपहरण और पांच बच्चों का यौन शौषण हो रहा है. सुरजेवाला ने क्राइम के आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी बात कही. उनका कहना है कि हरियाणा की गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में इतनी मदहोश है कि उन्हें हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं है.


टोल प्लाज़ा को लेकर सुरजेवाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा कि उन्होंने वादा किया था कि मय्यड़ से टोल के खम्बे उखाड़ फेंक देंगे लेकिन क्या मालूम था खुद की विधान सभा खटकड में ही टोल लगवा देंगे? सुरजेवाला ने पूछा कि नरवाना-जींद टोल लगने के कारण नरवाना से जींद और जींद से नरवाना सफ़र करने वाली जनता पर बस किराया की बढ़ोतरी से आम जनमानस की कमर क्यों तोड़ी जा रही है? हरियाणा की गठबंधन सरकार जवाब दें कि ये नाजायज़ बोझ क्यों? क्या नरवाना-उचाना-जींद से जेजेपी-बीजेपी के विधायक चुनने की सज़ा दे रहे हैं?


सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार का एक नया मूल मंत्र बन गया है कि हर चीज छिपाओ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता से किसानों की आत्महत्या के आंकड़े, बेरोजगारी के आंकड़े, नोटबंदी की सच्चाई, असली जीडीपी के आंकड़े, दीवार के पीछे गरीबी और अब 40 साल में सबसे कम खपत के भी आंकड़े छिपा रही है.


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 72 साल से चल रही नवरत्न कंपनियों को मोदी सरकार ने 5 साल में नुकसानरत्न बना दिया है. सुरजेवाला ने बताया कि मुनाफे में चल रही BPCL, SCI, CONCOR, THDC, NEEPCO को बेचने के बाद बीजेपी अब 46 सरकारी कंपनियो को बेच रही है. इसके साथ ही अब BSNL, MTNL, Air India और LIC के बाद ONGC भी बर्बादी की लाइन में है.