बरेली: बिसौली से बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर ने उन पर लगे रेप के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि तमाम आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. इस मामले में पीड़ित ने आत्महत्या की बात कही है वहीं पुलिस ने जांच का आशवासन दिया है. मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता बीजेपी विधायक पर निशाना साध रहे हैं.
बरेली के बिसौली से बीजेपी के विधायक कुशाग्र ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा,"इनकी मां हमारे यहां काम करती थीं करीब 2012 में. फिर चोरी के मामले में उन्हें निकाल दिया गया. ये मेरा राजनीतिक करियर खराब करने की साजिश है."
5 साल पहले किडनैप हुई लड़की को एबीपी न्यूज़ ने परिवार से वापस मिलाया
उन्होंने कहा,"मैं नहीं जानता कि इस साजिश के पीछे कौन लोग हैं. पहले भी इस मामले में सीओ ने जांच की थी और मुझे क्लीन चिट दी थी. मैंने तब भी कहा था कि इस षडयंत्र की जांच होनी चाहिए."
हालांकि पीड़ित लड़की ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी. उसने कहा," हमारी मम्मी वहां काम करती थीं. कुशाग्र ने कहा कि वे हमें पसंद करते हैं. उन्होंने शादी के लिए कहा और रिलेशन बनाए."
दो लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हुए 'लुटेरे' बंदर, पुलिस भी नहीं पकड़ पाई
पीड़ित ने कहा,"कुशाग्र के पिता ने कहा था कि जब आप बालिग हो जाओगी तब कुशाग्र के साथ आपकी शादी करा देंगे लेकिन अब उसकी शादी कहीं और हो रही है. उन्होंने पूरे जमाने में कह रखा है कि हमें 20 लाख दिए गए हैं. हमें लोग गलत निगाहों से देखते हैं."
पुलिस ने इस मामले में कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा,"जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी."
यूपी के 1.18 करोड़ परिवारों को मिलेगा 'मोदी केयर', पांच लाख का होगा बीमा