गोरखपुर: देवरिया बालिका गृह कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गोरखपुर के वृद्धा आश्रम में खाना बनाने वाली किशोरी ने मैनेजर पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ रेप और पास्‍को एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस की मानें तो पीडि़ता ने खुद के साथ 10 दिन पहले रेप की वारदात होने की बात कही है.

चिलुआताल इलाके के मोहरीपुर में समाज कल्‍याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धा आश्रम में बेलीपार की रहने वाली किशोरी तीन माह से काम कर रही है. उसने थाने पहुंचकर बताया कि वो यहां पर अपनी मौसी के यहां पर रह रही थी. उसकी मौसी ने उसे वृद्धा आश्रम में खाना बनाने का काम दिलाया था. वहीं पर उसके रहने की व्‍यवस्‍था हो गई थी. बेलीपार के नौसढ़ का रहने वाला अनुराग पाण्‍डेय वृद्धा आश्रम में मैनेजर है. पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि 13 अगस्‍त की रात भोजन बनाने और वहां रहने वाले बुजुर्गों को खिलाने के बाद वो अपने कमरे में चली गई.



उसके पीछे मैनेजर अनुराग पाण्‍डेय भी कमरे में आ गया और दरवाजा बंद कर लिया. जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसने पीडि़ता के साथ रेप किया. किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी थी कि वो किसी को घटना के बारे में बताएगी तो उसे जान से मार देगा. उसने पीडि़ता का मोबाइल भी छीन लिया. इतना ही नहीं उसे वृद्धा आश्रम से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी. किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसका मौसेरा भाई जब गुरुवार को उससे मिलने पहुंचा, तो उसने थाने जाकर मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी.

कानपुर: 35 किलोमीटर की अस्थि कलश यात्रा में पूरा शहर सड़कों पर उतर आया

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर धारा 376 और पास्‍को एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वृद्धा आश्रम में वर्तमान में 64 बुजुर्ग महिलाएं और पुरष रह रहे हैं. इस वृद्धा आश्रम को बराबंकी की संस्‍था फेयर डील ग्रामोद्योग सेवा समिति चलाती है. संस्‍था के निदेशक एलएन मौर्य ने अनुराग को मैनेजर की जिम्‍मेदारी सौंपी थी.

गठबंधन हुआ तो यूपी में बमुश्किल 5 सीटें ही जीत पाएगी बीजेपी: राहुल गांधी

समाज कल्‍याण अधिकारी सप्‍त ऋषि कुमार ने बताया कि उन्‍हें इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. वे लोग यहां पर जांच के लिए आए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. संस्‍था में 19 कर्मचारी कार्यरत हैं. पीडि़ता यहां पर कार्यरत नहीं है. उसे निजी तौर पर खाना बनाने के लिए रखा गया था. समाज कल्‍याण विभाग को मैनेजर द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इलाहाबाद में देसी बम फटने से युवक घायल, चार जिंदा बम भी किए गए बरामद

इस संस्‍था को तीन साल पहले शासन के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग ने वृद्धाओं के लिए संचालित करने का फैसला लिया था. बाराबंकी की संस्‍था फेयर डील ग्रामोद्योग सेवा समिति को इसकी जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी. निदेशक एलएन मौर्य ने औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जिम्‍मेदारी संभाल ली. संस्‍था ने देखरेख के लिए 19 कर्मचारियों को तैनात किया था. देवरिया के मां विन्‍ध्‍यवासिनी समिति के गोरखपुर में अवैध रूप से चल रहे वृद्धा आश्रम की पांच महिलाओं को भी यहीं पर रखा गया है.