बलिया: बहुजन समाज पार्टी के घोसी से चुने गये सांसद अतुल राय पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता ने वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया कि सांसद उसका हश्र उन्नाव कांड की पीड़िता की तरह करने की धमकियां दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बलिया पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये हैं.


वाराणसी की एक पूर्व छात्रा ने बसपा के घोसी से सांसद अतुल राय पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. राय इस मामले में जेल में हैं. जेल में होने के कारण वह अभी तक सांसद की शपथ नहीं ले सके हैं.


रेप की कथित पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि सांसद राय के लोग मुझे, मेरे गवाह और परिवार को बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर रहे हैं. हमें लगातार धमकी मिल रही हैं. मेरे मुकदमे के पैरोकार के विरुद्ध बलिया में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है.


पीड़िता का आरोप है कि धमकी देने वालों का कहना है कि जेल से छूटने के बाद हम तुम्हारा उन्नाव पीड़िता जैसा हाल कर देंगे. उसने कहा,"मैं बिना बाप की असहाय बेटी हूं. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे जल्द से जल्द न्याय दिलाएं."


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है और इसके लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिये गए हैं. पुलिस का दस्ता तैनात किया गया है.


उल्लेखनीय है कि वाराणसी की एक छात्रा ने बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. छात्रा का आरोप है कि राय ने उसे पत्नी से मिलाने के लिए आवास पर बुलाया था और इसके बाद मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, अतुल ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता बलिया जिले की रहने वाली है.