लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला और उसके परिवार वालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने समय रहते बचा लिया. महिला और उनके परिवार वालों का आरोप है कि बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके करीबियों ने गैंगरेप किया जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं हुई. वहीं विधायक ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है.
महिला ने कहा, ''विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके करीबियों ने एक साल पहले गैंगरेप किया. पुलिस से विधायक की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं चाहती हूं कि विधायक को गिरफ्तार किया जाए. अन्यथा मैं जान दे दूंगी. मैं सीएम के पास भी शिकायत लेकर गया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. एफआईआर के बाद मुझे धमकियां मिल रही है.''
पुलिस का कहना है कि लड़की के परिवार वालों और विधायक के बीच 10 से 12 साल पुराना झगड़ा है. लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा, ''महिला का आरोप है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने रेप किया और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला ने कहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई. जब हमने जांच की तो पता चला की दोनों के बीच 10 से 12 साल पुराना झगड़ा है.'' उन्होंने कहा कि कि केस को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
वहीं उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि यह एक साजिश है. उन्होंने कहा, ''यह एक पूर्व नियोजित घटना है. पहले से केस दर्ज है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस मामले की ठीक से जांच की जाए और जो असली अपराधी हैं उन्हें सजा दी जाए.''