लखनऊ: यूपी में सभी पार्टियां एक के बाद एक अपने पत्ते खोल रही हैं और अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. आपको पता ही है कि सपा और बसपा के साथ राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन में शामिल है.

सपा बसपा गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिये अपने तीन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिसमें पार्टी अध्यक्ष अजीत सिंह भी शामिल हैं. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से तथा मथुरा से कुंवर नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ेंगे.

सपा बसपा गठबंधन में आरएलडी को तीन सीटें मिली हैं जबकि बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन ने कांग्रेस की दो परंपरागत सीटों अमेठी और रायबरेली पर गठबंधन ने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है.

पीएम मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव, देखें बीजेपी की संभावित लिस्ट


बीजेपी 70 साल की रट लगाना बंद करे, हर बात की एक्सपायरी डेट होती है- प्रियंका गांधी


चौकीदार मुद्दे पर मायावती ने पीएम को घेरा, कहा- पहले चायवाला और अब चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है


कांग्रेस ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था, सपा-बसपा के शासनकाल में अराजकता थी, अब सुधरे हालात- योगी


गठबंधन की चुनौती: सुभासपा और अपना दल को साथ रखने की कोशिश में बीजेपी