एक्सप्लोरर
Advertisement
किसान क्रांति पदयात्रा के बाद बने माहौल को देखते हुए पदयात्रा की शुरुआत करेंगे जयंत चौधरी
कैराना उपचुनाव की जीत के बाद हौसले से लबरेज राष्ट्रीय लोकदल ने मिशन-2019 के लिए सियासी जमीन पुख्ता करना शुरू कर दी है. किसान क्रांति पदयात्रा के बाद बन रहे माहौल से रालोद अपनी खोई जमीन वापिस पाना चाहती है.
मेरठ: कैराना उपचुनाव की जीत के बाद हौसले से लबरेज राष्ट्रीय लोकदल ने मिशन-2019 के लिए सियासी जमीन पुख्ता करना शुरू कर दी है. किसान क्रांति पदयात्रा के बाद बन रहे माहौल से रालोद अपनी खोई जमीन वापिस पाना चाहती है.
रालोद पश्चिमी यूपी में पदयात्रा और सद्भावना जनसंवाद के जरिये किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के साथ अपना वोटबैंक वापिस पाने की जुगत में है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मोदीनगर में आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा से मिशन-2019 की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं.
यूपी के लोगों को जागरुक करने के लिए सुरेश रैना ने की इस खास अभियान की शुरुआत
रालोद ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिलों में विधानसभा-वार पदयात्रा करने की रणनीति बनाई है. पदयात्रा अभियान में जयंत चौधरी सड़क पर उतरकर आम जनता और किसानों के बीच सरकार विरोधी बयार को तलाशने निकले है. पदयात्रा का नारा है पोलखोल-धावाबोल. जयंत चौधरी इन पदयात्राओं में केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखेगें.
9 अक्टूबर को जयंत की अगली पदयात्रा बागपत जिले में होगी. पार्टी के संगठन मंत्री राजकुमार सांगवान ने बताया कि पदयात्रा के अलावा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी जनता के बीच जाने का कार्यक्रम तय कर चुके है.
विवेक तिवारी हत्याकांड: सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
सद्भावना जनसंवाद के जरिये 14 और 15 अक्टूबर को अजीत सिंह मेरठ के दो विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे. सिवालखास के रोहटा और सरधना के दौराला में अजीत हर बिरादरी के किसानों और संगठनों के बीच बैठकर उनकी समस्याऐं सुनेगें.
15 अक्टूबर के बाद अजीत सिंह आगरा और मथुरा में भी सद्भावना जनसंवाद करेगें. इसी तरह के कार्यक्रम पूरे वेस्ट यूपी में करने की तैयारी है.
हरिद्वार से दिल्ली तक भाकियू की किसान क्रांति पदयात्रा में पुलिस और किसानों के बीच हुए संघर्ष के दौरान अजीत सिंह यूपी बार्डर पर पहुंचे थे. किसानों ने उन्हें अपने बीच देखकर खुशी से कंधों पर उठा लिया था. किसानों के मूड को देखते हुए अजीत सिंह और जयंत चौधरी की जोड़ी अपनी पैठ मजबूत करने के मकसद से किसानों के बीच उतर चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion