यूपी: राष्ट्रीय लोक दल के इकलौते विधायक सहेंद्र सिंह रमाला BJP में हुए शामिल
बागपत के छपरौली से विधायक रमाला को आरएलडी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में बाहर कर दिया था.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी विधानसभा में आरएलडी यानी राष्ट्रीय लोक दल का खाता शून्य हो गया है. पार्टी के एकलौते विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बागपत के छपरौली से विधायक रमाला को आरएलडी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में बाहर कर दिया था.
आज लखनऊ के प्रदेश दफ्तर में सहेंद्र सिंह रमाला ने अपने पचास साथियों के साथ बीजेपी की सदस्य्ता ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रमाला को उनके दो ब्लॉक प्रमुख साथियों और चार दर्जन प्रधानों के साथ उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सहेंद्र सिंह रमाला ने कहा कि उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार के कामों से प्रभावित होकर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का साथ दिया था और आज उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
सहेंद्र सिंह रमाला आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के बेहद ख़ास माने जाते थे, लेकिन पिछले महीने यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी को क्रॉसवोट कर दिया था. इस वजह से बीजेपी का नौंवा प्रत्यशी जीत गया था और बीएसपी के प्रत्याशी को हार मिली थी. चौधरी अजीत सिंह ने इसके बाद रमाला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है की रमाला के आने से पश्चिमी यूपी में बीजेपी मजबूत होगी.