रतलामः ताबीज देकर इलाज का दावा करने वाले बाबा की कोरोना वायरस से मौत, संपर्क में आए थे कई लोग
इस बाबा के पास बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते थे. प्रशासन ने अब और कई बाबाओं को भी क्वॉरन्टीन कर दिया है.
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बाबा की कोरोना संक्रमण से आठ दिन पहले मौत हो गई. यह बाबा तंत्र मंत्र कर लोगों का इलाज करने का दावा करता था. झाड़-फूंक वाले बाबा की मौत के बाद प्रशासन ने बाबा के कॉन्टैक्ट में आए लोगो की लंबी लिस्ट निकली है.
बताया जा रहा है कि यह बाबा रतलाम के नयापुरा इलाके में झाड़फूंक करता था. जानकारी के मुताबिक लोग बड़ी तादाद में इसके पास आते भी थे. इलाज के नाम पर कभी यह लोगों के हाथ चूमता था तो कभी लोगों को ताबीज देता था.
बाबा की मौत के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने शहर में अंधविश्वास के नाम पर झाड़फूंक करने वाले बाबाओं की जानकारी जुटाई तो करीब 37 लोग ऐसे मिल गए जो झाड़फूंक और धागा बनाने जैसे अंधविश्वास से लोगों का 'इलाज' करने का दावा करते थे.
प्रशासन ने सभी 37 झाड़फूंक करने वाले और ताबीज देने वाले बाबाओं को क्वॉरन्टीन कर दिया है. ये सभी बाबा सालो से ऐसे ही इलाज के नाम पर झाड़-फूंक करते रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ क्वॉरन्टीन सेंटर में इन बाबाओं का आरोप है कि उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं दी जा रही है वहीं प्रशासन ने बाबाओं के आरोप को खारिज कर दिया है.