लखनऊ: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों का एलान किया है. यूपी की सात लोकसभा सीटों- प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर और भदोही के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.


बीजेपी ने संगम लाल गुप्ता को प्रतापगढ़ से, मुकुट बिहारी को अंबेडरनगर से, प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर से, रवि किशन को गोरखपुर से, रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से, केपी सिंह को जौनपुर से और रमेश बंद को भदोही से टिकट दिया है.


बीजेपी ने सबसे बड़ा दांव खेला है गोरखपुर में जहां मशहूर फिल्म स्टार रवि किशन को टिकट दिया गया है. गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर थी. जब से बीजेपी ने उपचुनाव हारा था तभी से वो गठबंधन की काट ढूंढ रही थी.


पहले माना जा रहा था कि पार्टी प्रवीण निषाद को मैदान में उतार सकती है लेकिन उन्हें संतकबीर नगर से टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि प्रवीण निषाद ने ही गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी को गोरखपुर में शिकस्त दी थी.


जब सरकार करोड़ों रुपये अमीरों को दे सकती है तो हम गरीबों को 72000 रुपये क्यों नहीं दे सकते- प्रियंका गांधी


लोकसभा चुनाव: शिवपाल ने कहा, दहाई के अंक तक नहीं पहुंचेगा सपा-बसपा का 'ठगबंधन'


लोकसभा: शिवपाल की पार्टी के स्टार प्रचारक बने पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह,कानपुर-बुंदेलखंड की मिली जिम्मेदारी


यूपी: जया प्रदा को लेकर आजम खान ने दिया विवादित बयान, सपा ने कहा- ऐसा बयान देना उचित नहीं


लोकसभा 2019: अखिलेश से लेकर मायावती तक कई दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार, जानिए सारा प्रोग्राम