गोरखपुरः योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रवि किशन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जन्‍मदिन और विश्‍व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर की एसबीआई की शाखा में पौधरोपण करने पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने कहा कि दुनिया खत्‍म हो जाए, तो अच्‍छा होता. रवि किशन ने आखिर दुखी मन से ये बात क्‍यों कही, यह हम आपको बताते हैं. दरअसल रवि किशन केरल में गर्भवती हथिनी की हत्‍या से दुखी हैं. वे चाहते हैं कि दोषियों को सख्‍त से सख्‍त सजा मिले. इस दौरान वे पर्यावरण और पृथ्‍वी को बचाने को लेकर भी चिंतित दिखे.


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने एसबीआई की प्रशासनिक शाखा पर पौधरोपण किया और इसके बाद उन्‍होंने साहित्‍यकार आचार्य नरेन्‍द्र देव पाण्‍डेय की पुस्‍तक ‘संघम शरणम् गच्‍छामि’ का विमोचन किया.


इसके बाद जब रवि किशन स्‍पीच देने लगे, तो अचानक भावुक हो गए. उन्‍होंने कहा कि वे महादेव की आराधना दोनों समय करते हैं. दुआ करते हैं कि मनुष्‍य से कोई गलती हुई हो, तो उसे माफ कर दें. आप सभी ज्ञानी हैं. धरती खत्‍म हो रही है. विश्‍व खत्‍म हो रहा है. हम चाहते हैं कि खत्‍म हो जाएं.



रवि किशन ने आगे कहा कि अगर ऐसे ही सब चल रहा है, तो सब खत्‍म ही हो जाए. उनका ये वक्‍तव्‍य सुनकर कुछ देर के लिए सभागार में सन्‍नाटा छा गया. उसके बाद भी वे चुप नहीं हुए. उन्होंने कहा कि एक ही बार में खेल खत्‍म हो जाए, तो अच्‍छा है. रोज सुबह उठकर पूजा करते हैं, शंख बजाते हैं. महादेव से दुआ मांगते हैं कि पृथ्‍वी को संभाल लें. मनुष्‍य से कोई गलती हुई है तो माफ कर दें. लेकिन मनुष्‍य दरिंदा बनता रहेगा, सुधरेगा नहीं तो क्‍या किया जाए. एक ही टाइम में भस्‍म हो जाए.


बीजेपी सांसद ने धरती को बचाने और पर्यावरण के दोहन पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पेड़ों को काटने और बेतहाशा निर्माण को भी रोकना होगा. हमें पर्यावरण की चिंता करनी होगी. नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि धरती फट जाए और हम सभी की मृत्‍यु भी हो सकती है.



दरअसल सांसद रवि किशन केरल में गर्भवती हथिनी को पटाखा खिलाने के कारण हुई मौत की घटना से दुखी हैं. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्‍हें सख्‍त सजा देने की अपील की है. उन्‍होंने कल ही गोरखपुर में एक हथिनी को नहलाया और उसकी सेवा की थी. रवि किशन ने कहा, "केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखा खिलाकर मार दिया गया. कोरोना जैसी महामारी चल रही है. मृत्‍यु हो रही है. लेकिन, उसने अपने अंदर के दरिंदे को जिंदा रखा हुआ है. अपने अंदर के जानवर को मरने नहीं दे रहा है."


अंधविश्वास से भागेगा कोरोना? Bihar में महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा



ये भी पढ़ें: 


निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा  


कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं 


केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर केविन पीटरसन ने कहा- ये क्रूरता है, आखिर क्यों?